रांची। अपराध की बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रांची में लोगों का गुस्सा उबाल पर है। शहर के पंडरा इलाके में एक दुकानदार की गला रेतकर हत्या के विरोध में शुक्रवार को रांची के पंडरा, रातू और कमड़े इलाके में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। इन इलाकों की दुकानें बंद करा दी गई हैं। लोगों ने टायरों में आग लगाकर सड़क को जाम कर दिया है और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे लोग वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के अफसर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं।
पंडरा ओपी के ‘रवि स्टील’ के पास जूते की दुकान चलाने वाले भूपल साहू की हत्या गुरुवार शाम उस वक्त कर दी गई थी, जब वह अपनी दुकान में अकेले बैठे थे। अपराधी उनकी दुकान में ग्राहक के रूप में पहुंचे और इसके बाद अचानक उन्हें पकड़कर धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया। घटनास्थल से थोड़ी दूर पर सत्संग का एक कार्यक्रम चल रहा था, जहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। भूपल साहू को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
फिलहाल न तो हत्या की वजह का पता चल पाया है, न ही अपराधियों के बारे में कोई सुराग मिल पाया है। भूपल साहू आजसू पार्टी से भी जुड़े हुए थे। उनकी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी है। इसके पहले भाजपा नेता अनिल साहू की कांके चौक पर गोली मारकर हत्या के विरोध में गुरुवार को भाजपा, आजसू, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सहित कई दलों और संगठनों ने रांची बंद कराया था।
आपराधिक घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है।